📔 *CTET 2021 Admit Card: सीटेट का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच, इस सप्ताह जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रोसेस यहां जानिए*
अजमेर।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) करा रहा है। पिछले दिनों सीटेट की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था। इसके मुताबिक 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां उन्हें परीक्षा के पैटर्न से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
*एग्जाम पैटर्न*
सीटेट के पेपर I में कुल 150 प्रश्न आएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज I, लैंग्वेज II, मैथमेटिक्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा पेपर II में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी के 30, लैंग्वेज I के 30, लैंग्वेज II के 30 और मैथमेटिक्स/साइंस/सोशल साइंस के 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
*एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रोसेस*
1. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करें।
3. आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करें।
4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें। आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box